blankevgeegeggegegeg

12वीं पास D-Mart के मालिक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 अमीरो के लिस्ट में शामिल है. राधाकिशन दमानी का नाम है ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 98 नंबर पर है. राधाकिशन दमानी ने अपने मेहनत से 35 साल में अपनी कंपनी को 1.42 लाख करोड़ पहुंचा दिए है.

राधाकिशन दमानी के पिता का नाम शिवकिशन दमानी है. उनके पिता बॉल बेयरिंग का बिजनेस करते थे. 1985-86 में उनके पिता का निधन हो गया. उसके बाद उन्होंने बोल बेरिंग का बिजनेस बंद कर दिए थे. उनके पिता शेयर ब्रोकर भी थे. तो उन्हें शेयर ब्रोकर के बारे में भी ज्ञान था. तो उन्होंने पूरा फोकस मार्केट पर किया.

इसमें उन्हें भाई गोपी किशन का ₹5000 से निवेश की शुरुआत की थी. साल 1999 में दमानी ने इस मार्केट को बंद कर दिया और रिटेल कारोबार मैं उतर गए और मुंबई के नेरुल बाजार की एक फ्रेंचाइजी की शुरूआत की. लेकिन यहां भी बात नहीं बना. तब उन्होंने साल 2002 में उन्होंने पवाई में d-mart का पहला स्टोर खुला. पिछले 4 साल में डी मार्ट के शेयर में 12 गुना मुनाफा हुआ है.

पिछले 5 साल में इस कंपनी का मुनाफा भी दुगना हो गया . साल 2011- 12 में जहां 55 स्टोर्स थे. वहीं 2015- 16 में 110 हो गए. 2020-21 में 238 तक पहुंच गए हैं.

D-Mart के मालिक राधाकिशन दमानी बताते है की उन्होंने समाज के लिए काम कर रहे हैं. कोविड-19 में उन्होंने पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपए दान किए थे. और अलग-अलग राज्यों में 55 करोड़ रुपए दिए थे. दमानी अपने पिता के नाम पर मुंबई में चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते है. इन्होंने स्वच्छ स्कूल अभियान के लिए 113 स्कूल को कवर किए है.