Site icon APANABIHAR

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद कही नहीं मिली नौकरी, खोल दिया पेड़-पौधों का मॉल , होती ही बम्पर कमाई

blank1efeefefef

कपड़ा और अन्य सामान खरीदने के लिए जैसी वस्ती खरीदने के लिए लोग अक्सर मॉल जाते हैं. उसी तरह पेड़-पौधों को खरीदने के लिए इंजीनियर ने खोला पौधों का शॉपिंग मॉल . जहां लोग घूमकर हर किस्म के पेड़-पौधे खरीद सकते हैं. इस मॉल से उन्हें काफी अच्छी कमाई होती है.

यह प्रेरणा दायक कहानी झारखंड राज्य की राजधानी रांची में रहने वाले सौरव ने अपने दम पर पेड़ पौधों का शॉपिंग मॉल खोल दिया है. सौरव ने इस स्टार्टअप से कई लोगों को रोजगार प्रदान किए है. सौरभ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा कर चुके हैं. सौरभ हमेशा से खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे.

सौरव एक बेबी नर्सरी प्लांट की शुरुआत की थी. उनको बचपन से ही पर्यावरण और प्रकृति का लगाव था. इस नर्सरी प्लांट में एक छत के नीचे कई तरह के पेड़ पौधों के बारे में जानकारी देते हैं. जहां लोग घूम-घूम कर उन्नत किस्म के पौधा खरीद सकते है.

सौरभ के इस बेबी नर्सरी प्लांट में अक्सर काफी लोग घूमने आते हैं. उनके गांव के लोग बताते हैं कि सौरभ लोगों को पेड़-पौधों के बारे में जानकारी देते हैं . सौरभ आज कई युवाओं को भी रोजगार दिए है. सौरभ आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए.

Exit mobile version