Site icon APANABIHAR

ODI सीरीज न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद निराश हुए कप्तान Shikhar Dhawan, इन खिलाड़ी को बताया हार का वजह

gg

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तिन मैचों को odi सीरिज चल रही थी | जिसमे पहला मैच कीवी टीम जीती थी वहीँ दूसरा मैच भी बारिश के वजह से नहीं हो सका और तीसरा मैच भी aadha होने के बाद बारिश होने लगी जिसके बाद इस मैच को भी रद्द कर दिया और इसी के साथ यह सीरिज भी भारतीय टीम के हाहों से निकल गई | जिसके बाद भरत के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि किस कारण हार गए वो सीरिज

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाने पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश नजर आए। मैच खत्म हो जाने के बाद धवन ने टीम की हार के बारे में बात करते हुए बताया कि, गेंदबाजी में हमें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश दौरे और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी योजना के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“बांग्लादेश जाने से पहले उम्मीद करते हैं किं वहां पर हमको अच्छा मौसम मिलेगा. हम एक युवा टीम हैं. गेंदबाजों को अभी गुड लेंथ में और गेंदबाज़ी करना सीखना होगा. हम इस बार थोड़ा पीछे रह गये. लेकिन सभी सीनियर खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं.”

:- shikhar dhwan (भारतीय क्रिकेटर )

Exit mobile version