Site icon APANABIHAR

BIHAR : आज से गया व बोधगया के घरों में मिलने लगेगा शुद्ध गंगाजल, प्रत्येक व्यक्ति के हिस्‍से 135 लीटर पानी

YUJYUJLLYL

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत गंगाजल बिहार के गया जिले के मानपुर तक पंहुच गया है | आपको बता दे कि इसे १९० Kilometer पैप्लें कि मदद से मोकामा के म्राची से राजगीर होते हुए बिहार के गया जिले के मानपुर पंहुच गया है | बता दे कि वहां पर पानी को शुद्ध भी किया जाता है | इसका निर्माण भविष्य को देखते हुए किया गया है |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

बता दे कि यह शानदार अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है जिसे 2051 ताकि कि आबादी तक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है | मतलब अब अगले 25 से 30 साल भविष्य में पानी का कोई टेंशन नहीं होगा | और हाँ पत्येक व्यक्ति के लिए पानी भी निर्धारित कर दिया गया है | एक व्यक्ति को एक दिन में करीब 135 लीटर पानी मिलेंगे |

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत गंगा जल आपूर्ति योजना का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मानपुर से पानी को बोधगया पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को उद्घाटन के दौरान पानी पीएंगे। और अपने हाथों से इस परियोजना को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे |

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Exit mobile version