Site icon APANABIHAR

सहारा इंडिया में फंसे हैं आपके भी पैसे? जाने यह तरकीब, तुरंत मिलेगा सहारा में फंसा पैसा

apanabihar.com1 49

Sahara India Paisa Refund : अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है. लेकिन इन सभी चीजो के बीच सहारा इंड‍िया (Sahara India) में लाखों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं. हालांकि अब तक उन्हें रकम वापस नहीं मिली है. इसी बीच सहारा की ओर से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है.

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

मीडिया चल रही खबरों की माने तो सहारा की तरफ से व‍िभ‍िन्‍न समाचार पत्रों में पत्र जारी कर कहा गया है कि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. सहारा ने कहा हमसे दौड़ने के ल‍िए तो कहा जाता है लेक‍िन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है. इतना ही नहीं, इस चिट्ठी के माध्यम से सहारा ने बताया क‍ि न‍िवेशकों का पैसा अब सेबी का पास है. लेकिन सवाल अब यह उठ रहा है की लोगो को उनका पैसा कब मिलेगा पैसा और अगर आप भी पैसा लेना चाहते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनानी होगी उसकी कुछ जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

कब मिलेगा सहारा इंडिया का जमा पैसा
आप सभी बिना कोई देरी किए निचे दिय गय सहारा इंडिया के इन सभी कागजो को एक जगह जामा कर ले ताकि आवेदन करने में कोई समस्या न हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया बताते है की आप किन-किन माध्यमों से पैसा ले सकते हैं और इसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज अपने पास रखने होंगे |

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

बताते चले की अगर आप Sahara India Paisa Refund लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं जिससे आपको आसानी से पैसा मिल सके आप चाहें तो इसे ऑफलाइन सहारा ऑफिस जाकर भी कर सकते हैं.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

Exit mobile version