Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

edrthbh

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल: एक व्यक्ति को देख अंकित ने अनिल से कहा- वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता दामाद हैं?
जवाब: फूफा.

सवाल: ऐसी क्या चीज है जिससे हम जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब: हम बुद्धि से जितना काम लेते हैं, वह उतनी ही बड़ी होती जाती है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब: वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.

सवाल: ऐसी खाने की कौन सी चीज है, जो सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब: शहद वर्षों तक खराब नहीं होता है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट और चम्मच को खाना खाने के लिए खरीदा जाता है पर इन्हें खाया नहीं जाता है.

सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.

सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब- सिगरेट को हिंदी में “धूम्रपान दंडिका” कहा जाता है

Exit mobile version