Site icon APANABIHAR

मात्र 11 साल का बच्चा करवाता है UPSC की तैयारी, अचानक रात को दिमाग हो गया तेज, जानिए

blankdsbbrbr

U.P.S.C. की परीक्षा पास करना कोई आसान बात नहीं है. इसे भारत का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. लेकिन आपको हम कहे की सातवीं कक्षा के छात्र यूपीएससी की तैयारी करवाता है तो यह बात आपको हजम नहीं होगा. लेकिन यह सच है कि सातवीं कक्षा के छात्र यशवर्धन सिंह U.P.S.C. की तैयारी करवाता है.

उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर के एक सातवीं कक्षा के छात्र जो कि U.P.S.C. की तैयारी करवाता है. जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा. इस छात्र का नाम यशवर्धन सिंह है. यशवर्धन सिंह का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज है. यशवर्धन सिंह का IQ 129 है. इनको मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा सम्मानित किया गया जा चूका है.

यशवर्धन सिंह को यूपी बोर्ड के द्वारा सातवीं कक्षा से नवी कक्षा में डायरेक्ट दाखिला दे देने की अनुमति दे दी है. यशवर्धन सिंह को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम है. यशवर्धन सिंह को विदेश में भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यशवर्धन सिंह को youngest Historian अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Exit mobile version