Site icon APANABIHAR

हिसार: खाप पंचायत का फैसला- 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बेचेंगे दूध

blank 24 16 4

हरियाणा के हिसार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां खाप के किसानों ने एक फैसला लिया जिसमें एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर बेचना का निर्णय लिया गया है

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में पेट्रोल के रेट के भाव के बराबर ही भाव लगाकर दूध बेचा जाएगा

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

दरअसल, यह मामला हिसार के नारनौद का है, यहां देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में यह फैसला लिया गया है

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

दूध की कीमत 1 मार्च से 100 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान व प्रवक्ता फूल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में यह फैसला लिया गया है

उन्होंने कहा कि तीन महीने हो गए सरकार टस से मस नहीं हो रही है. किसानों को 3 महीने से ऊपर का समय हो गया प्रदर्शन करते हुए, अब सतरोल खाप ने यह फैसला लिया है कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपये प्रति किलो दूध देंगे

गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सतरोल खाप एक बड़ी खाप है और किसानों के समर्थन में पहले भी कई फैसले ले चुकी है

यह भी बताया गया कि तीन मार्च को सतरोल खाप द्वारा माजरा पयाऊ गांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

Input- aaj tak

Exit mobile version