Site icon APANABIHAR

Bihar News: आनंद विहार स्पेशल समेत बिहार आने-जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें की गयी रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची और तारीख

blank 24 13 5

पूर्व मध्य रेलवे ने पटना समेत जोन के कई अलग-अलग स्टेशनों से आने-जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल, गया नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल है

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ये अलीपुरद्वार-दिल्ली के बीच आने जाने वाली स्पेशल ट्रेन तथा अजमेर और सियालदह के बीच आने-जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें हैं

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इन्हें एक अप्रैल तक पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है. वहीं जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है उनमें पटना से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, पाटलिपुत्र से आने-जाने वाली कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस भी शामिल हैं

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

ट्रेन संख्या – कहां से कहां – फेरे – निरस्तीकरण के दिन – 31 मार्च तक निरस्तीकरण की तिथि

02393 – राजेंद्र नगर- नई दिल्ली – प्रतिदिन – बुधवार – मार्च तक

02394- नई दिल्ली- राजेंद्र नगर -प्रतिदिन- गुरुवार- 1 अप्रैल तक

02367- भागलपुर -आनंद विहार- प्रतिदिन -मंगल, गुरु -मार्च में

02368 -आनंद विहार- भागलपुर -प्रतिदिन -बुध, शुक्र -मार्च में

02549 – कामख्या -आनंद विहार -प्रतिदिन -बुध, शुक्र, रवि -मार्च में

02550 – आनंद विहार- कामख्या -प्रतिदिन- शुक्र, रवि, मंगल -दो अप्रैल तक

02561- जय नगर -नई दिल्ली – प्रतिदिन- गुरुवार -मार्च में 4, 11, 18, 25

02562- नई दिल्ली- जयनगर- प्रतिदिन -शुक्रवार -मार्च में 5, 12,19, 26

02397- गया- नई दिल्ली -प्रतिदिन -सोम, शुक्र, रवि- मार्च में

02398- नई -दिल्ली गया- प्रतिदिन -मंगल, शनि, सोम- मार्च में

Exit mobile version