Site icon APANABIHAR

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे! इमरान खान बोले- बातचीत के लिए उचित माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की

blank 24 6 5

भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम की सहमति बनने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया आई है।

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि आगे की बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर है।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने खुद को शांति और बातचीत का समर्थक बताया है और कश्मीर का राग भी अलापा है।

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

साथ ही बालाकोट हमले से दुनिया के सामने शर्मसार होने वाले इमरान खान खुद ही सेना की तारीफ कर गाल बजा रहे हैं।

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को खत्म करने वाले एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की जवाबी एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर इमरान खान ने कई सारे ट्वीट किए और कहा कि कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को पूरा करने के लिए भारत को कदम उठाने चाहिए।

इमरान खान ने शनिवार को कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के उद्देश्य से उचित माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है।

भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा 2019 में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) शिविर को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान की जवाबी हवाई हमलों की दूसरी वर्षगांठ के एक ट्वीट में, खान ने यह भी कहा कि भारत कश्मीरी लोगों से मिलने के लिए कदम उठाएगा।

आत्मनिर्णय का अधिकार। इतना ही नहीं, इमरान खान ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने के लिए आगे बढ़ने को तैयार है।

Input – Hindustan

Exit mobile version