Site icon APANABIHAR

Phulera Dooj 2021: फुलेरा दूज कब है? जानें क्यों राधा रानी के पैरों का श्रीकृष्ण ने पिया था चरणामृत

blank 24 2 5

 फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

इस साल फुलेरा दूज 15 मार्च 2021 (सोमवार) को है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

फुलेरा दूज के दिन ही राधा-कृष्ण के प्रेम को गोपियों ने फूल बरसाकर स्वीकृति मिली थी।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इस दिन मंदिरों में राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

एक बार श्री कृष्ण ने राधा रानी के पैरों का चरणामृत भी पी लिया था। जानिए आखिर ऐसा क्यों किया था

पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग में एक बार भगवान श्रीकृष्ण बहुत ज्यादा बीमार पड़ गए थे।

सभी दवा और जड़ी बूटियां श्रीकृष्ण पर बेअसर हो रही थीं।

जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों को एक बताया था। जिसे सुनकर गोपियां चकित हो गईं।

भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों से चरणामृत पिलाने के लिए कहा।

भगवान श्रीकृष्ण का मानना था कि जो उनके परम भक्त या जो उनसे सबसे ज्यादा प्रेम करता हो उसके पांव को धोने वाले जल को ग्रहण करने से वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।

Exit mobile version