Site icon APANABIHAR

बिहार के किशनगंज, नालंदा, जमुई, गया और वैशाली जिला में बनेंगे मक्खन की तरह सड़क, टेंडर पास

blank 112

बिहार के अंदरूनी इलाके में टूटी-फूटी सड़क को मरम्मत और नई सड़क के लिए टेंडर पास कर दिया गया है. वैशाली, गया , किशनगंज , जमुई और नालंदा जिला में कुछ सड़कों का चौड़ीकरण करना है तो कुछ सड़क का लम्बाई बढ़ाना है. सभी सड़कों को शानदार मक्खन के तरह बनाया जायेगा. साथ ही किशनगंज जिला में कई नई सड़क के लिए भी टेंडर स्वीकृत कर ली गई है.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बिहार के इन पाँचों जिला वैशाली, गया, किशनगंज, जमुई और नालंदा के अंदरूनी इलाके में आवागमन को सुगम बनाने के लिए 67 किमी सड़क के लिए 74.62 करोड़ को मंजूरी मिल गई है. निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है नवम्बर से काम शुरू कर दिया जायेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अलगे वर्ष तक यह कर पूरा कर लिया जायेगा.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

जानकारी के लिए आपको बता दें की किशनगंज जिले के लिए 143 करोड़ की राशी को स्वीकृति मिली थी , जिसके तहत लगभग 43.95 km की शानदार सड़क का निर्माण होना था. यह सड़क रहमतपारा से सोंधा, चोपरा, बोखारी, बिशनपुर, चैनपुर, अशुरा, हल्दीखोरा, जिवहपुर, मजकुरी, चारधरिया, शितलपुर तक के लिए आधूरी पड़ी सड़क को पूरा कर लिया जायेगा. लेकिन इसके लिए फ़िलहाल 7 करोड़ 90 लाख की राशी दी गई है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

बिहार के नालंदा जला में बाईपास रोड बन रहा है. जिसके लिए 76 लाख 12 हजार की निविदा पास हुआ है. इसके तहत नालंदा के नूरसराय बाइपास रोड को 3.20 किमी लम्बाई में बनाया जायेगा. किसी कड़ी में नूरसराय से सिलाव तक के लिए 9 किमी लम्बी एक और सड़क बनेगी.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

गया जिला में भी कई रोड के लिए टेंडर पास किया गया है. शेरघाटी में फतेहपुर से लुटिटांड रोड बनेगा. इसके लिए 6 करोड़ 71 लाख रूपये की राशी आबंटित की गई है. इस रोड की लम्बाई 4.87 किमी होगी. बिहार का जमुई जिला भी कोई कम रही रहा है . जमुई में भी जमुई पोलिटेक्निक से सिकरिया से होकर कटौना नेशनल हाईवे तक नया रोड पास हुआ है. यह रोड 7 किमी का है. इस रोड को बनाने के लिए 7 करोड़ 74 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है.

Exit mobile version