Site icon APANABIHAR

बिहार को केंद्र शासित प्रदेश बनाएंगे, दारू खुलवाएंगे, देखिये किशनगंज के मुनिलाल का विडियो

blank 1eeh

बिहार में शराब पर बैन लगा हुआ है. इस निर्णय से बिहार को कितना फायदा हुआ या कितना नुकसान हुआ ये कहना थोड़ा मुश्किल हो गया है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार आये हुए है. एनबीटी बिहार ट्विटर हैंडल से एक विडियो सामने आया है जिसमे एक शख्स बिहार को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कर रहे है और बिहार में दारू चालू हो जाने के बारे में बोल रहे है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

अमित शाह पूर्णिया जिला पहुचे है. वहां रंगभूमि मैदान में उपस्थित लोगो को संबोधित भी किया है. लेकिन उन्होंने ऐसे कोई बात नहीं बोली. परन्तु लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये हुए है. पहले उन्होंने पूर्णिया को अपना संबोधन दिया है. फिर वो किशनगंज जायेंगे.

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

एनबीटी बिहार के रिपोर्टर स्थानीय मुनिलाल नमक एक व्यक्ति से बात किया तो उसने कहा की अमित शाह बिहार को बहुत कुछ देंगे. दारू के जितने लोगों पर केस हैं, वो हट जाएंगे’. साथ ही वो बिहार में दारू फिर से चालू करवा देंगें. सबकुछ बदल कर रख देंगे.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Exit mobile version