Site icon APANABIHAR

Indian Railways: ट्रेन में अकेली सफर करनेवाली महिला को मिलेगी विशेष सुरक्षा, लेडी पैसेंजर फेसिलेशन सेल की होगी शुरुआत

blank 24 12 4

ट्रेन में अकेली सफर करनेवाली महिलाएं अब खुद को और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकेंगी

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

महिलाओं की सुरक्षा के लिए रांची रेल मंडल में ‘लेडी पैसेंजर फेसिलेशन सेल’ की शुरुआत की जायेगी

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

इसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय ने मंडल स्तर से प्रस्ताव बना कर रेल मुख्यालय को भेजा है

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही इस सेल द्वारा कार्य शुरू कर दिया जायेगा

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि इस सेल में आरपीएफ की 20 महिला जवान और जरूरत पड़ने पर पुरुष जवानों की ड्यूटी लगायी जायेगी

वहीं, निर्भया फंड से ही करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे

शुरुआत में रांची, हटिया व मुरी रेलवे स्टेशन पर यह सेल कार्य करेगा

इस सेल के ऑपरेशन के लिए आइआइटी खड़गपुर द्वारा एक ऐप का भी बनाया जा रहा है

इसे लेकर आरपीएफ व आइआइटी खड़गपुर के बीच एमओयू किया गया है

Exit mobile version