Site icon APANABIHAR

भारतीय सेना में भर्ती के नियम बदले, अब युवाओं को बहाली के लिए देना होगा ये अहम प्रमाणपत्र

AddText 12 31 07.09.48

भारतीय सेना में बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

फरवरी माह में बिहार के मुजफ्फरपुर में होने वाली बहाली में शामिल होने के लिए अविवाहित प्रमाण पत्र भी सेना को सौंपना होगा।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

शरीरिक दक्षता की जांच के बाद शैक्षणिक व अवासीय प्रमाण पत्र के साथ सभी को अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

अविवाहित होने का प्रमाण पंचायत क्षेत्र से आने वाले युवकों को मुखिया और शहरी क्षेत्र के युवकों को वार्ड पार्षद से लेना होगा।

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

इनकी ओर से जारी प्रमाण पत्र ही बहाली के लिए मान्य होगा।

मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि बहाली के लिए अविवाहित प्रमाण पत्र देना है।

यह मुखिया व वार्ड पार्षद की ओर से बनाया गया ही होना चाहिए। उसपर उनका हस्ताक्षर व मुहर भी लगवाना अनिवार्य है।

इस प्रमाण पत्र के नहीं होने पर अभ्यर्थी को कागजात की जांच से बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए एक फॉमेट भी जारी किया गया है जो सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version