बिहार में अगले पांच साल के लिए कुल 91 घाटों पर बालू खनन की नीलामी होने वाली है. सभी बालू घाटों का रेट नए तरीके से फिक्स किया जायेगा. ई नीलामी के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. ई-नीलामी में सम्मिलित घाटों में गंगा नदी के 29 घाट शामिल है. जब तक नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक पुराने मूल्य में बालू मिलते रहेंगे. अभी पटना में कुल 49 लाख सीएफटी बालू का भंडार मौजूद है.

नई दर के कारण फिर से पुरे बिहार में बालू महंगा होने वाला है. बता दें की पुनपुन नदी पर कुल 36 बालू घाट है. सबसे ज्यादा निर्भरता इसी पर रहती है. सरकार द्वारा रॉयल्टी चार्ज भी बढ़ने के कारण बालू महंगा हो गया है. सोन नदी पर कुल 22 घाट है. अवैध खनन करने वालों पर सक्त कार्यवाई की जाएगी. स्टॉक प्वाइंट से बालू 4778 रुपये की दर से मिलेगा. जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है और खनन की रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभाग को सौप दी गई है.