apanabihar.com 115scsc1aae

बिहार में अगले पांच साल के लिए कुल 91 घाटों पर बालू खनन की नीलामी होने वाली है. सभी बालू घाटों का रेट नए तरीके से फिक्स किया जायेगा. ई नीलामी के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. ई-नीलामी में सम्मिलित घाटों में गंगा नदी के 29 घाट शामिल है. जब तक नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक पुराने मूल्य में बालू मिलते रहेंगे. अभी पटना में कुल 49 लाख सीएफटी बालू का भंडार मौजूद है.

Also read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी Summer Special Train

in eight districts including patna sand mining will be done from this week  now red sand will be available at a lower rate rdy | Bihar News: पटना सहित  आठ जिलों में

नई दर के कारण फिर से पुरे बिहार में बालू महंगा होने वाला है. बता दें की पुनपुन नदी पर कुल 36 बालू घाट है. सबसे ज्यादा निर्भरता इसी पर रहती है. सरकार द्वारा रॉयल्टी चार्ज भी बढ़ने के कारण बालू महंगा हो गया है. सोन नदी पर कुल 22 घाट है. अवैध खनन करने वालों पर सक्त कार्यवाई की जाएगी. स्टॉक प्वाइंट से बालू 4778 रुपये की दर से मिलेगा. जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है और खनन की रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभाग को सौप दी गई है.

Also read: अब बिहार में होगा इंटरनेशनल क्रेकेट मैच, एक साथ बैठ सकेंगे 50 हजार दर्शक

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश