apanabihar.com 115scsc3sfs

पटना का अशोक राजपथ पुरे बिहार में एक एतिहासिक स्थान माना जाता है. अशोक राजपथ एक घनी आवादी वाला जगह है. पटना मेट्रो रेल कॉरिडोर 2 के रूट के अनुसार अशोक राजपथ से मेट्रो का टनल गुजरने वाला था. जिसमे कुछ बदलाव किये गए है. यहाँ पर एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण भी चल रहा है. उसी जमीन के निचेपटना मेट्रो का 2 किलोमीटर टनल भी बनाया जाना था. लेकिन डबल डेकर फ्लाईओवर के कारण पटना मेट्रो के टनल के निर्माण के बाधा उत्पन्न हो रही थी.

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इसीलिए पटना के अशोक राजपथ से गुजरने वाली टनल में बदलाव किये जा रहे है. पटना मेट्रो की नोडल कंपनी DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने इस बदलाव के मंजूरी दे दी है. यही कारण है की बिहार की पटना मेट्रो का रास्ता अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर के कारण बदल दिया गया है. अशोक राजपथ पर ये डबल डेकर फ्लाईओवर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बनाया जा रहा है. इसीलिए पटना मेट्रो कॉरिडोर 2 का यह रूट प्रभावित हो रहा है.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

बिहार की राजधानी पटना का अशोक राजपथ बहुत महत्वपूर्ण जगह है. यही पर अधिकांश कॉलेज और हॉस्पिटल है. गाँधी मैदान से एनआईटी के बीच पटना विश्वविद्यालय, पटना कॉलेज, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना साइंस कॉलेज, व्हीलर सीनेट हाउस, सेंट जोसेफ कन्वेंट हाईस्कूल, बी एन कॉलेज, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी जैसे कई संस्थान, पुराने बाजार आदि हैं.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

वर्तमान में पटना के अन्दर मेट्रो का काम पूरी तेजी से चल रहा है. पटना मेट्रो रेल लिंक परियोजना 31 किलोमीटर की है. जहाँ दानापुर-मीठापुर-खेमनीचक कॉरिडोर (लाइन -1) और पटना रेलवे स्टेशन पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल कॉरिडोर (लाइन-2) नाम के दो कॉरिडोर बनाए जा रहे है. इस मेट्रो के पूरा होते ही सड़को पर ट्रैफिक की समस्या भी कम हो जाएगी. यह DMRC के देख-रेख में बनाया जा रहा है.