Site icon APANABIHAR

सरसों तेल ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, कीमतों में आई गिरावट, जानिए ताजा भाव

gfseui

देश के हर घर में सरसों का तेल उपयोग होता होगा. खास बात यह है की आम लोगों को सरसों के तेल क महगाई से राहत मिली है. तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इन बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दे की अगर आप सरसों का तेल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

बढ़ती महंगाई के बीच देशवासियों को हल्की राहत मिली है। खुले बाजार में सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में हल्की गिरावट आई है। चायपत्ती के दाम भी कुछ कम हुए हैं। हालांकि साबुन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अनाज मंडी के कारोबारियों के अनुसार सरसों तेल के थोक भाव एक महीने में दो से दस रुपये तक कम हुए हैं। रिटेल में यह 185 से 195 रुपये तक बिक रहा है। दूसरी कंपनियों के तेल के होलसेल रेट 170 से 160 रुपये तक घट गए हैं।

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

खबरों की माने तो विदेशी एक्सचेंजों में आई गिरावट के बाद स्थानीय तेल-तिलहनों के भाव में गिरावट आई है। देशी तेल पहले से ही मंदा चल रहे हैं, जहां सरसों का भाव सभी खाद्य तेलों में सबसे सस्ता है।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया
Exit mobile version