Site icon APANABIHAR

अगर आप भी करना चाहते है फ्लाइट से सफ़र तो हो जाइए खुश सरकार ने कर दिया है बड़ा एलान अब सस्ते

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25

फ्लाइट में ऐठने का मन हर किसी को होता है | अगर ऐसे में आप भी सोच रहे है फ्लाइट से सफ़र करने के बारे में तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है | जी हाँ दोस्तों दरअसल, देश में विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में 31 जुलाई को 12 फीसदी की भारी कटौती हुई. आपको बता दें कि यह एटीएफ में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है |

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

अब ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फ्लाइट से सफ़र करना सस्ता हो जाएगा | इससे पहले इंटरनेशनल स्तर पर कच्चे तेलों में हुई बढ़ोतरी के चलते ATF की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. इसके बाद सरकार ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की खरीद पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राहत भी दी थी |

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

इससे पहले हुई थी 2.2 फीसदी की कटौती –

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

जानकारी के मुताबिक इससे पहले 16 जुलाई को 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर (2.2 फीसदी) की कमी हुई थी, और इस बार की कटौती अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इस बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ है. 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये हो गई है |

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Exit mobile version