Site icon APANABIHAR

बिहार के लोगों को मिला बड़ा सौगात ये बड़ी ट्रेनें रुकेगी बिहार में, इन इलाका के लोगों को होगा अधिक फायदा !

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 15

यात्रिगन कृपया ध्यान दे ! बिहार के लोगों का वर्षो का सपना हुआ साकार बहुत दिनों से बिहार के लोगों का मांग था कि न्बिहर के बरहिया स्टेशन पर भी मुजफ्फरपुर-भागलपुर और लिट्टे-गुवाहाटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेन का ठहराव हो जो अब स्वीकार कर लिया गया है |

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

क्या होगी टाइम टेबल :

दरअसल सबसे पहले भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 04:56 बजे बरहिया पंहुचती है और वहां से 04:58 बजे खुलती है. विपरीत दिशा में फिर दोपहर 2:23 बजे बैरक पहुंचेंगे और दोपहर 02:25 बजे प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस दोपहर 02:32 बजे बरहिया पहुंचेगी और दोपहर 02:34 बजे रवाना होगी. विपरीत दिशा में आप अगले दिन सुबह में 11:29 बजे फेरी पर पहुंचेंगे और 11:31 बजे प्रस्थान करेंगे।

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

वहीँ आपको बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिएन भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को रामगंज मंडी जंक्शन पर दो मिनट के लिए बढ़ा दिया गया है. अब यह ट्रेन 6 फरवरी 2023 तक उक्त स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

08439/08440 पटना-पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का समय पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया गया है. इसे चार और ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। आपको बता दे कि रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेंदर कुमार ने बताया कि सप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 08439 पुरी पटना 6, 13, 20 और 27 अगस्त को पुरी से पटना के लिए चलेगी. इस तरह ट्रेन संख्या 08440 पटना-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पटना से पुरी के लिए 7, 14, 21 और 28 अगस्त को प्रस्थान करेगी. ट्रेन का समय और स्टॉप एक समान रहेगा।

Also read: बिहार के राजगीर व भागलपुर में इतने दिनों में बनेगा एयरपोर्ट

Exit mobile version