Site icon APANABIHAR

बड़ी खबर – अगर आपके पास नहीं है रिजर्वेशन कन्फर्म सीट तो इन ट्रेन में TTE भी नहीं दे पायेंगे सीट जानिये रेलवे का यह नियम

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है | अगर आप भी ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले है या बराबर करते है |

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

या फिर कोई आपके अपने करनेवाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास खबर है जी हाँ दोस्तों आपने देखा होगा कि अगर आपके पास टिकट नहीं भी है या है भी कन्फर्म नहीं है तो आप ट्रेन में बैठ जाते होंगे और वहां अगर सीट खली हुआ तो आपको फाइन लेकर TTE टिकट दे देता होगा लेकिन रेलवे ने अपने इस नियम में कुछ बदलाव किये है |

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

अब आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आप यात्रा नहीं कर पायेंगे और आपको TTE भी सीट मुहैया नहीं करा पायेंगे | दरअसल हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन के जरिए ऐसा संभव होगा। बता दें कि रेलवे प्रशासन के द्वारा सबसे पहले स्वर्ण शताब्दी के चलित चेकिंग स्टाफ को मशीन दी गई और फिर रविवार को टीटी को। इससे टीटीई को भी अतिरिक्त किराए के आकलन के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। बता देगी इस पर एक क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि हम स्टेशन पर आपको कितना चार्ज करना है।

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

भविष्य में ये मशीनें हर चेकिंग दल को दी जाएंगी। 1018 एचएचटी जोन को मिली हैं। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि नई सुविधा से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। टीटीई भी सीट खाली सीट या आरएसी कंफर्म होने पर प्राथमिकता वाले यात्रियों को आवंटन करेंगे, क्योंकि उन्हें खाली सीटें आवंटन को इस मशीन में फीड करना होगा।

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

इन ट्रेनों में नहीं होगी सीट की सुविधा :

यदि अब रिजर्वेशन नहीं है टीटीई से जुगाड़ के बाद भी सीट नहीं मिलेगी। भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिए। अब कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली इंटरसिटी में ये सुविधा नहीं होगी।

Exit mobile version