Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर ; राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बनेगा 600 मीटर का टनल जानिये खासियत

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3

दोस्तों बिहारवासिओ के लिए अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बनेगा 500 मीटर से अधिक का शानदार टनल यह बिहटा वाले रास्ते पर बनाया जाएगा जो एअरपोर्ट को जाती है | मिली जानकारी के अनुसार यह कन्हौली के पास बनाया जायेगा | और साथ ही आपको बता दे कि दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का टेंडर पास कर लिया गया है | जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होता है काम शुरू कर दिया जाएगा |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

इसके लिए एनएचएआइ (NHAI) ने 3737.51 करोड़ रुप्य्र की कुल लागत से लगभग 25 किलोमीटर कुल लम्बे सड़क का निर्माण करने के लिए आमंत्रण किया है | वहीँ आपको बता दे कि लोगों को बिहटा हवाईअड्डा (Airport) जाने के लिए एटग्रेड लिंकरोड का भी सुविधा लोगों को मिलेगी |

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

और फिर इसमें शिवाला से राजधानी पटना स्थित बिहटा के बिच में एक दो नहीं बल्कि चार जगहों पर बाइपास का निर्माण कराया जाएगा | आईये जानते है ये सभी बाईपास कहाँ-कहाँ बनेंगे जी हाँ दोस्तों पहली बाई पास का निर्माण नेऊरागंज एवं दूसरा का निर्माण पेनाल तथा तीसरा का कन्हौली और लास्ट वाला चौथा का निर्माण विशनपुरा में किया जाना है |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

जानिये क्या होगी टनल की लम्बाई :

जानकारी के मुताबिक यह टनल राजधानी पटना अवस्थित बिहटा हवाईअड्डा जाने वाल एरास्ते पर कन्हौली के पास बनाया जाएगा | वहीँ अगर हम इसकी लम्बाई की बात करें तो इसकी लम्बाई करीब 600 मीटर के आस-पास होगी | और इस सम्बन्ध में बिहार सरकार में मंत्री सड़क निर्माण मंत्री नितिन नविन ने बताया है कि जैसे ही बारिश का मौसम खतम होता है उसके तुरंत बाद एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा | बता दे कि उन्होंने ये भी बताया कि इस रोड के बनाने का अवधि ढाई साल रखा गया है |

Exit mobile version