Site icon APANABIHAR

सवाल : फेविकोल उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह भरा होता है?

apanabihar.com 7

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

Question 1 : दुनिया की वह कौन सी पक्षी है जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है

Answer : जवाब है शुतुरमुर्ग का अंडा, शुतुरमुर्ग के अंडे का साइज़ 6 इंच लंबा और 5 इंच चौड़ा होता है. चालीस दिन बाद चूजा बाहर आता है. एक शुतुरमुर्ग का अंडा 12 मुर्गी के अंडे के बराबर होता है.

Question 2 : हिंदुस्तान का तोता किसे कहा जाता है ?

Answer : जवाब है अमीर खुसरो को हिन्दुस्तान का तोता कहा जाता है | आमिर खुसरो एक सूफी कवी थे | ये श्री कृष्णा के भक्त भी थे | आमीर खुसरो खड़ी हिन्दी के प्रथम कवी थे |

Question 3 : फेविकोल उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह भरा होता है?
Answer : जवाब : फेविकोल एक ऐसा चीज़ है जो केवल हवा के संपर्क में आने के बाद ही चिपकना शुरू होता है.

Question 4 : दुनिया की वह कौन सी पक्षी है जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?

Answer : जवाब है शुतुरमुर्ग का अंडा, शुतुरमुर्ग के अंडे का साइज़ 6 इंच लंबा और 5 इंच चौड़ा होता है. चालीस दिन बाद चूजा बाहर आता है. एक शुतुरमुर्ग का अंडा 12 मुर्गी के अंडे के बराबर होता है.

Exit mobile version