Site icon APANABIHAR

Bank Holidays: जुलाई में 14 दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

apanabihar.com1 7

अभी जून का महिना चल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में जुलाई का महिना आ जायगा. जुलाई में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करते हैं. यदि अगले महीने आपका भी कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आपको यह पता रखना भी जरूरी है कि बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

लगभग 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

आपको बता दे की आरबीआई की ओर से बैंक अवकास की सूची को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है. राष्ट्रीय अवकाश के अलावा विभिन्न राज्यों में विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसमें महीने में आने वाले सभी रविवार और महीने का दूसरा, चौथा शनिवार शामिल रहता है. इस हिसाब से जुलाई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 14 दिन बैंक में छुट्टियां रहने वाली हैं. अगर आप बैंक के किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन
Exit mobile version