Site icon APANABIHAR

सरसों तेल के दाम में आई गिरावट 1 लीटर पर बचेंगे 15 से 20 रुपया, जाने क्या है ताजा भाव?

apanabihar.com3 1

हमारे देश में बढ़ते महंगाई पर कुछ दिनों से सरकार अपनी और से लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है | खास बात यह है की सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड एडिबल ऑयल की औसत रिटेल कीमतों में थोड़ी कमी आई है और यह 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की इसको लेकर पांडे ने कहा, सरकार के समय पर हस्तक्षेप और ग्लोबल डेवलपमेंट के कारण खाने के तेलों की कीमतों में रुझान बहुत पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि न केवल खाने का तेल, खुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं। घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए जो नियम बनाए गए वो उपयोगी रहे हैं। फूड मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि खाने के तेल के प्रमुख ब्रांडों ने MRP को चरणबद्ध तरीके से कम किया है।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

बताते चले की डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के कंपाइल किए डेटा के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) का एवरेज रिटेल प्राइस 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम था। सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी। वनस्पति की कीमत 165 रुपए प्रति किलो है। सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपए प्रति किलो से थोड़ी कम 189.99 रुपये हो गई। पाम तेल का भाव 21 जून को घटकर 152.52 रुपए प्रति किलो पर आ गया, जो 1 जून को 156.4 रुपए प्रति किलो था।

Exit mobile version