Site icon APANABIHAR

हफ्ते भर में तीन से चार हजार और सस्ती हो सकती है सरिया की कीमतें

apanabihar.com1 25

अगर आप भी अपना सपनो का घर बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. बता दे की आसमान छू रही सरिया की कीमतों में आने वाले हफ्ते भर में ही तीन से चार हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आ सकती है। यानि गिरावट के बाद रायपुर में सरिया 55 से 56 हजार रुपये प्रति टन पहुंच जाएगा। शुक्रवार 10 जून को सरिया वर्तमान में सरिया 60 हजार 500 रुपये प्रति टन पहुंच गया। 15 अप्रैल को सरिया 75 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा था।

Also read: छपरा, पटना के साथ बिहार के कई रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

आपको बता दे की इसको लेकर लोहा कारोबारियों का कहना है कि अभी लोहा बाजार में वैसे ही मांग नदारद है। ऐसे में बारिश का सीजन शुरू होने को है और इसे कारोबार के लिए वैसे ही ढीला समय माना जाता है। खास बात यह है की इस वजह से सरिया की कीमतों में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही एक दूसरा कारण यह भी है कि छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा लोहा और स्टील बांग्लादेश, नेपाल और चीन भेजा जाता रहा है। एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ जाने के बाद सरिया का निर्यात कम हो जाएगा। इसका लाभ स्थानीय कारोबार को होगा।

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Exit mobile version