Site icon APANABIHAR

Sariya Rate: घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, सरिया की कीमत में आ चुकी है भारी गिरावट

apanabihar.com 57

सपनो का घर बनाना अब बहुत ही आसान हो जायगा. खास बात यह है की अब कम रेट पर आपको सरिया मिल जायगा. बताया जा रहा है की लंबे समय बाद सरिया समेत इस्पात से बने सामानों के भाव में 12 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम कमी दर्ज की गई है, उसमें आने वाले समय में और भी गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

भवन निर्माण में आएगी तेजी, निर्यात कम होने से लोहे का भंडारण बढ़ा

आपको बता दे की थोक विक्रेता रवि केसरवानी का कहना है कि सरिया, एंगल, फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। बताते चले की सरिया और उससे संबंधित सामानों की महंगाई के चलते निर्माण कार्य को लेकर आम जनता में सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।

Also read: Vande Metro Train: बिहार में अब चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जाने कौन से जिले से चलेगी

निर्यात में आई कमी, मिलेगी राहत

जानकारों की माने तो सरिया के निर्यात में इन दिनों कमी आई है। इससे बाजार में लोहे का भंडारण बढ़ा है। महंगाई के चलते भी मांग कम है। इससे सरिया की दर में निरंतर कमी बनी हुई है। वही एक समय बाजार में ऐसा भी आया था कि सरिया की कीमत 100 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी।

Exit mobile version