Site icon APANABIHAR

पानी बर्बाद करने वालों पर 5000 का जुर्माना, जल नल योजना को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला

blank 24 21 1

रोज 70 लीटर मिलेगा पानी, दुरुपयोग किया तो कटेगा कनेक्शन, दर्ज होगा केस 

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इसको लेकर अब राज्य सरकार भी गंभीर है। पीएचईडी और पंचायती राज विभाग एक योजना पर काम कर रहे हैं कि राज्य के शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह पेयजल के दुरुपयोग को रोका जाए।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इसके तहत नियम तोड़ने वाले को पांच हजार रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसे घरों का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

जुर्माना नहीं भरने पर संबंधित विभाग उपभोक्ता के खिलाफ सर्टिफिकेट वाद दायर कर आगे की कार्रवाई करेगा।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

किस काम के लिए कितना पानी : पीने के लिए-3 लीटर, खाना बनाने में-10 लीटर, स्नान के लिए-15 लीटर, घरेलू काम के लिए-15 ली., कपड़ा धोने के लिए-15 ली. मवेशियों के लिए-12 ली.

माह में 2100 लीटर का इस्तेमाल : पानी की बर्बादी रोकने के लिए जो रणनीति बन रही है, इसके तहत एक महीने में 2100 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी रोज 70 लीटर।

पानी की बर्बादी रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए दो विभाग मिलकर रणनीति तैयार कर रहे हैं ताकि इसके दुरुपयोग को रोका जा सके और सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

Exit mobile version