Site icon APANABIHAR

IAS Interview Questions: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं?

apanabihar.com 1 1

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

1. सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक.

2. सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

3. सवाल- एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब- आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी.

4. सवाल – बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.

5. सवाल- वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब- ऑक्सीजन.

6. सवाल- मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं, कैसे?
जवाब- क्योंकि मादा मोर अंडे देती है.

7. सवाल- ऐसा शब्द जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
जवाब- नहीं.

8. सवाल- वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
जवाब- उम्र.  

9. सवाल- किसी पत्थर को पानी में डालने के बाद वह कैसा हो जाएगा?
जवाब- गीला.

10. ​सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.

Exit mobile version