Site icon APANABIHAR

बिहार के घोटालेबाज मुखियाजी पर चला CM नीतीश का डंडा, नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, जाना होगा जेल

blank 24 20 1

सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और अधूरा काम करने वाले मुखिया पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

सोलर लाइट लगाने में सरकारी राशि के घपला का आरोप सच साबित हाेने के बाद पंचायती राज विभाग ने रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के तीन मुखिया को तत्काल प्रभाव से हटा (पदच्यूत) दिया है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

इन तीनों मुखिया पर सोलर लाइट योजना में गड़बड़ी करने का आरोप है।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

मामला रोहतास से जुड़ा है, जहां डीएम के आदेश पर पंचायती राज विभाग ने इन पर कार्रवाई की।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

जिन मुखिया को हटाया गया है, उनमें उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान, बनौली की आशा देवी और डिहरिया पंचायत के मुखिया संतोष तिवारी शामिल हैं।

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

वार्ड मेंबर-मुखिया पर चला CM नीतीश का डंडा, काम नहीं करने वाले नेता इस बार नहीं लड़ पाएंगे चुनाव : नल-जल योजना पूरा नहीं करने वाले नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव, विभाग बना रहा सूची : पंचायती राज विभाग ने कहा है कि नल-जल योजना का कार्य पूरा नहीं करने वाले जन प्रतिनिधि पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

विभाग इसकी जानकारी प्राप्त कर रहा है कि किन ग्राम पंचायतों-वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पूरी नहीं हुई है।

Exit mobile version