Site icon APANABIHAR

यात्रिगन कृपया ध्यान दें: रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

apanabihar.com 8

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं लेकिन वहां जाने के बाद हमें पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन कैंसिल कर दिया है। ट्रेन कैंसिल होने के कारण हमें परेशानी होती है। स्टेशन पहुंचकर जब पता चलता है कि रेलवे ने आज कैंसिल कर दे रहा है तो एक तरफ जहां में परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ पैसा भी बर्बाद होता है।

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

आज रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

आपको बता दे की गोरखपुर की 19 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि 10 जून से देहरादून एक्सप्रेस में सात वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंगb कार्य के चलते आज कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।जिसमें गोरखपुर-एशबाग,गोरखपुर गोण्डा,गोरखपुर मैलानी,सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरों पंकज कुमार सिंह ने दी।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया
Exit mobile version