Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : सरसों व रिफाइंड आयल में भारी गिरावट, थोक रेट में इतना सस्‍ता हुआ तेल

apanabihar.com 99

देश वासियों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की आयात खत्म होते ही सरसों और रिफाइंड आयल की कीमतों में दस रुपये लीटर से अधिक की कमी आई है। सरसों का तेल फुटकर बाजार में 162 से 165 रुपये लीटर हो गया है। पहले बैल कोल्हू सरसों के तेल की कीमत 175 रुपये लीटर थी। वहीं फारच्यून ब्रांड रिफाइंड आयल 165 से 170 रुपये में बिक रहा है। अब तक रिफाइंड बाजार में 180 रुपये लीटर उपलब्ध था।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

बताया जा रहा है की आयात खत्म होते ही खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गई है। करीब दस रुपये प्रति लीटर से अधिक का अंतर आया है। डिमांड भी लगातार घट रही है। इससे कीमतों में लगातार अंतर बना हुआ है। – अजय अग्रवाल, खाद्य तेल कारोबारी

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

आपको बता दे की मलेशिया और इंडोनेशिया से सोयाबीन पर राहत मिलने से फारच्यून में बड़ी गिरावट आई है। वहीं सरसों की नई फसल निकलने के साथ ही डिमांड में कमी है। इसके चलते सरसों के तेल में दस रुपये लीटर की कमी आई है। – विपुल अग्रवाल, तेल के थोक कारोबारी, फतेहगंज

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Exit mobile version