Site icon APANABIHAR

बिना कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे, RBI ने लागू किया नया नियम

apanabihar.com1 38

ATM से पैसा निकालने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही अहम खबर है. बता दे की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कार्डलेस ट्रांजेक्शन के लिए बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स को आदेश दिए हैं। नए नियम के लागू होने के बाद एटीएम से कैश निकालने का तरीका बदल जाएगा। इसका फायदा होगा कि कार्ड क्लोनिंग, स्किमिंग और बैंक फ्रॉड कम हो जाएंगे। कार्डलेस ट्रांजेक्शन में पैसे निकालने के लिए डेबिया और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप यूपीआई एप के जरिए ही एटीएस से राशि निकाल सकेंगे।

एनपीआई को यूपीआई इंटिग्रेशन का निर्देश : आपको बता दे की रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद के बाद बैंक और एटीएम ऑपरेटर को कार्डलेस कैश निकासी का इंतजार करना होगा। आरबीआई के लागू नियम के तहत बैंक किसी भी अन्य बैंकों के खाताधरक को यह सुविधा दे सकता है। इसके लिए एनपीआई को यूपीआई इंटिग्रेशन का निर्देश दिया है।

चार्ज में बदलाव नहीं : खास बात यह है की एटीएम कार्ड पर चार्ज लगते हैं, फिलहाल उसमें बदलाव नहीं हुआ है। कैशलेस ट्रांजेक्शन से रकम निकासी के लिए लिमिट पहले की तरह रहेगी।

कैसे काम करती है यह सर्विस : बताया जा रहा है की कार्डलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा कुछ बैंकों के एटीएम पर शुरू हो गई है। नए सिस्टम के तहत कस्टमर्स को एटीएम में डेबिट कार्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहकों को एटीएम पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर छह डिजिट का यूपीआई एंटर करने पर पैसे निकल आएंगे।

Exit mobile version