Site icon APANABIHAR

JIO की नींद उड़ा रहा BSNL का धांसू प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगी 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

apanabihar.com4 3

हमारे देश की एक मात्र सरकारी टेलिकॉम कम्पनी बीएसएनएल है. जो लोगों के लिए अच्छे अच्छे प्लान ले कर आती है. इसी बीच सरकारी टेलिकॉम कम्पनी बीएसएनएल एक नया प्लान (BSNL New Plan) लेकर आई है. खास बात यह है की कंपनी समय-समय पर सस्ते प्लान्स पेश करती रहती है. बता दे की इस बार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बीएसएनएल अपने PV2399 रुपये वाले प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. ऑफर के साथ PV2399 प्लान पर कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. यह ऑफर 29 जून, 2022 तक वैध है.

BSNL 2399 Prepaid Plan benefits : आपको बता दे की BSNL के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB डेटा मिलता है. साथ ही, बीएसएनएल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यही नहीं, बीएसएनएल के इस प्लान में हर रोज 100 SMS का बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है.

60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी : खास बात यह है की BSNL का यह प्लान वैसे तो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. इस तरह बीएसएनएल यूजर्स को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस तरह बीएसएनएल यूजर्स टोटल 850 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और आप लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं, तो यह ऑफर आपके काम का हो सकता है.

जियो का 2399 रुपये वाला प्लान : वही दूसरी ओर, रिलायंस जियो की बात करें तो इसका 2399 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी JioTV, JioCinema, और JioNews Jio Security और JioCloud का फ्री ऐक्सेस भी देती है.

Exit mobile version