Site icon APANABIHAR

रेप केस में गलत जांच करने वाले बिहार पुलिस के अधिकारी पर गाज, SDPO से बना दिया इंसपेक्टर

blank 24 3 3

बिहार सरकार ने एक डीएसपी को डिमोट करते हुए स्थायी रूप से इंस्पेक्टर बना दिया है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

बलात्कार के झूठे मामले को सुपरविजन में सत्य करार देना नरकटियागंज के तत्कालीन एसडीपीओ निसार अहमद को बेहद महंगा पड़ा।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

सरकार ने उन्हें डीएसपी से डिमोट करते हुए इंस्पेक्टर बनाने की सजा दी है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

वह स्थाई रूप से इस पद पर रहेंगे।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

विभागीय कार्यवाही के बाद उन्हें यह सजा दी गई है। हालांकि निसार अहमद को अब निलंबन से मुक्त कर दिया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसका संकल्प जारी कर दिया।

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज स्थित साठी थाना में 162/2018दर्ज किया गया था।

यह कांड चिंता देवी नामक महिला द्वारा बेतिया कोर्ट में दायर परिवाद के आधार पर दर्ज हुआ था।

पुणे के समार्थ थाने के रहनेवाले जरार शेरखर को नामजद अभियुक्त बनाया था।

जिसे निसार ने जेल भेज दिया था। जबकि बाद में मामला झूठा पाया गया था। डीएसपी ने महिला का मेडिकल जांच भी नहीं कराई थी।

Exit mobile version