Site icon APANABIHAR

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज से बैंक ने किया ये बड़ा बदलाव, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा

apanabihar.com 33

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आज से ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिक्सड डिपॉजिट (SBI Hikes Interest Rates) की नई दरें आज से यानी 10 मई से लागू हो गई हैं. आइए चेक करें अब से ग्राहकों को कितने समय की एफडी पर कितना फायदा मिलेगा-

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

कितने दिन की करा सकते हैं एफडी : खास बात यह है की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कितने भी समय के लिए एफडी करा सकते हैं. इस समय वाली एफडी पर ग्राहक 3 फीसदी से लेकर 4.5 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया


किन ग्राहकों को होगा फायदा : बताया जा रहा है की जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये या फिर इससे ज्यादा रुपये का फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो उन ग्राहकों को आज से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें शॉर्ट टर्म की एफडी यानी 7 से 45 दिन की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, 46 दिन से लेकर 149 दिन की एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन
Exit mobile version