Site icon APANABIHAR

Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB RAM, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ ये खूबियां भी हैं खास

apanabihar.com 29

अभी के समय में हर कोई चाहता है की उसे कम कीमत में अच्छा फोन मिले इसी को देखते हुए Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. वीवो एक्स80 में 6.78 इंच का FHD+ 120Hz E5 Samsung कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. नये स्मार्टफोन के बैक पर फ्लैट ग्लास दिया गया है, जिसके साथ सेरेमिक कैमरा आइलैंड सेटअप दिया गया है.

Vivo X80 Series Processor : आपको बता दे की मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रॉसेसर वाला यह पहला फ्लैगशिप फोन है. Vivo X80 में मीडियाटेक टॉप ऑफ द लाइन डायमेंसिटी 9000 SoC के साथ 12GB की ऑनबोर्ड LPDDR5 रैम, 4GB की एक्सपैंडेबल रैम और 256GB की ब्लेजिंग फास्ट 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.

Vivo X80 Series Camera : वही अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. खास बात यह है की इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोर्टरेट लेंस मिलता है. इसमें 8MP का पेरीस्कोप कैमरा मौजूद है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Exit mobile version