Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : पटना एयरपोर्ट पर 23 करोड़ की लागत से होगा एटीसी टावर का निर्माण, मिलेगी कई सुविधा

apanabihar.com 28

बिहार को बहुत जल्द एक एटीसी टावर का तोहफा मिलने वाला है. बता दे की यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए यह काम हो रहा है। अब एयरपोर्ट पर 25 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। इसमें लगभग 23 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जाएंगे। इससे एटीसी टावर से एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन की कैपेसिटी बढ़ जाएगी। टावर में लगे अत्याधुनिक एप्लायंस और रडार से 500 किलोमीटर दूर से ही उड़ानों का नियंत्रण हो सकेगा। अगर रनवे बिजी होगा तो पायलट को इसकी सूचना भी पहले ही मिल जाएगी। इस हिसाब से वह उड़ानों की स्पीड को नियंत्रित कर सकेंगे।

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

खास बात यह है की देश में 12 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो काफी व्यस्त रहते हैं। इन्ही में पटना एयरपोर्ट भी शामिल है। यहां फ्लाइट से ट्रैवेल करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल भवन सहित दूसरे भवन बना रहा है। बता दें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर अलग से कोई एटीसी टावर नहीं था।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

आपको बता दे की पटना एयरपोर्ट पर बनने वाले 25 मीटर ऊंचे टावर में रडार सहित कई एप्लायंस लगेंगे। 360 डिग्री में एटीसी अधिकारी और कर्मी उड़ानों का संचालन देख सकेंगे। इसको बनाने में 23 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। फ्लाइट का संचालन आसानी से हो सकेगी।

Also read: Bihar Mausam Update: बिहार के इन जिलों में कहर बरपाएगी चिलचिलाती गर्मी, जाने कब होगी बारिश

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट
Exit mobile version