Site icon APANABIHAR

लॉन्च होने वाला है BSNL 4G नेटवर्क: कंपनी ने बताया- कब और किस शहर से होगी शुरुआत

apanabihar.com 20

हमारे देश की एक मात्र सरकारी टेलिकॉम कम्पनी बीएसएनएल है. जो लोगों के लिए अच्छे अच्छे प्लान ले कर आती है. इसी बीच सरकारी टेलिकॉम कम्पनी बीएसएनएल बहुत जल्द 4G नेटवर्क लेकर आने वाला है। राज्य द्वारा संचालित टेल्को ने कहा है कि पुणे में, 4G नेटवर्क साल 2022 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। इस बात की जानकारी बीएसएनएल इंडिया (@BSNLCorporate) के आधिकारिक हैंडल द्वारा उस समय शेयर की गई, जब एक यूजर ने बीएसएनएल के 4G नेटवर्क पुणे, महाराष्ट्र में आने की स्थिति के बारे में पूछा।

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

बताया जा रहा है की यह वही टाइम फ्रेम है जब बीएसएनएल द्वारा दक्षिण भारतीय राज्य केरल में 4G नेटवर्क लॉन्च करने की उम्मीद है। टेल्को अगस्त से केरल के चार जिलों में 4G नेटवर्क की टेस्टिंग करेगा और फिर दिसंबर 2022 तक राज्यव्यापी लॉन्च का लक्ष्य रखेगा।

क्या हर शहर/राज्य को साल के अंत तक बीएसएनएल 4G मिलेगा?

Exit mobile version