Site icon APANABIHAR

Indian Railways NTPC Exams: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, रेलवे चलाने जा रहा यह स्‍पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

apanabihar.com2 4

Indian Railways NTPC Exams: आने वाले 9 और 10 मई को फर्स्‍ट और सैकंड फेज की एनटीपीसी की परीक्षा आयोज‍ित की जा रही है. खास बात यह है की इस परीक्षा में शाम‍िल होने वाले परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन (NTPC Exam special train) चलाने जा रही है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों द‍िशाओं में (एक ट्र‍िप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान क‍िया है.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

आपको बता दे की उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक दिनांक 09.05.22 व 10.05.22 को फर्स्ट फेज व सैकण्ड फेज में आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा हेतु यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-अमृतसर-जयपुर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

बताते चले की गाड़ी नंबर 09707, जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल दिनांक 07.05.22 को जयपुर से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 08.05.22 को 13.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी नंबर 09708, अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09.05.22 को अमृतसर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, झाखल, धुरी, लुधियाना, व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया
Exit mobile version