Site icon APANABIHAR

Indian Railway: बिना वजह एक मिनट ट्रेन रुकने पर रेलवे को होता है करोड़ों का नुकसान, जानिए कैसे

blank 24 7

कोई यात्री बिना वजह चलती हुई ट्रेन में चेन पुलिंग (Chain Pulling) कर दे. ट्रेन के नीचे पशु आने पर ट्रेन (Train) रुक जाए. प्रदर्शनकारी कहीं पर दो-चार ट्रेन रोक दें या चक्का जाम कर दें

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

इस तरह की घटनाएं होने या बिना किसी वजह के चलती ट्रेन को रोकने पर एक मिनट में हज़ारों रुपये का नुकसान होता है. जब भी ट्रेन रुकती है तो बिजली या डीजल (Diesel) का खर्च बढ़ जाता है

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के रुकने से नुकसान का रेट अलग-अलग है. लेट होने पर कुछ खास ट्रेन के मामले में तो रेलवे यात्रियों को भी भुगतान करता है

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

गौरतलब है कि 18 फरवरी को तीन कृषि कानूनों के विरोध किसानों ने देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम करने का दावा किया है. किसानों के मुताबिक चक्का जाम का सबसे ज़्यादा असर नॉर्थन रेलवे ज़ोन में रहा है

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

वहीं रेलवे अधिकारियों का दावा है कि किसानों के प्रदर्शन का कोई खास असर नहीं रहा. रेलवे ने पहले से ही कई तरह के उपाय कर लिए थे

एक मिनट ट्रेन रुकने पर ऐसे होता है नुकसान

आरटीआई में मिली एक जानकारी के मुताबिक अगर डीजल से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन एक मिनट रुकती है तो उसे 20401 रुपये का नुकसान होता है

वहीं इलेक्ट्रिक ट्रेन को 20459 रुपये का नुकसान होता है. इसी तरह डीजल से चलने वाली गुड्स ट्रेन को एक मिनट रुकने पर 13334 रुपये और इलेक्ट्रिक ट्रेन को 13392 रुपये का नुकसान होता है

यह वो नुकसान है जो सीधे तौर पर रेलवे को होता है. अब ट्रेन में बैठे यात्रियों को कितना नुकसान उठाना पड़ता होगा इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है


अधिकारियों के मुताबिक डीजल और बिजली खर्च के साथ कर्मचारियों का ओवरटाइम समेत और भी कई कारण होते हैं. ट्रेन को दोबारा से स्पीड में लाने के लिए डीजल या बिजली की ज़्यादा खपत होती है

कम से कम तीन मिनट में ट्रेन दोबारा से रफ्तार पकड़ पाती है

Exit mobile version