Site icon APANABIHAR

JIO का 499 रुपये वाला प्लान लौट आया, धुआंधार डेटा-कॉलिंग के साथ होगा ये खासियत

apanabihar.com1 43

सस्ते और अच्छे प्लान से रिचार्ज करना हर कोई चाहेगा. बता दे की देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के बीच लगातार अपने ग्राहकों के लिए बेहतर रिचार्ज प्लान पेश करती है. अब यूजर्स की जरूरत को समझते हुए जियो ने अपने ज्यादा इंटरनेट वाले एक प्लान को री-लॉन्च किया है. टेलीकॉम रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो 499 रुपये वाला वापस लायी है. यह प्लान रोज 2GB डेटा और ओटीटी प्लैटफाॅर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

आपको बता दे की रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही अपने डिज्नी+हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान को बंद किया था, जिसे अब कंपनी ने री-लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की कीमत 499 रुपये है, जिसमें यूजर को प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड कम हो कर 64kbps की रह जाती है. इस प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है, यानी ग्राहक को इसमें टोटल 56जीबी डेटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर को डेली 100 SMS सुविधा भी मिलते हैं.

Jio का 499 वाला प्लान : मडिया रिपोर्ट की माने तो jio के इस 499 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में मिलनेवाले कॉलिंग और डेटा के अलावा दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स की सुविधा भी मुफ्त मिलती है. बीते साल दिसंबर में प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी ने प्लान को बंद कर दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर जियो यूजर्स इस प्लान का बेनिफिट ले सकेंगे.

Exit mobile version