Site icon APANABIHAR

इंतजार खत्म, भारत में आज लॉन्च हुई ये धांसू बाइक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स, जाने कीमत

apanabihar.com3 9

भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को लेकर मांग बढ़ती जा रही है। लोग बढ़ती ईंधन कीमतों को लेकर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिसे लेकर कंपनियां एक के बाद एक नए व आकर्षक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स लेकर आ रही हैं. इसी बीच डुकाटी इंडिया ने आज भारत में नई मल्टीस्ट्राडा वी2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में 14.65 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा है। भारतीय बाजार में Multistrada V2 का S वैरिएंट लॉन्च किया गया है। यह वर्जन डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन ईवीओ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम के साथ आता है।

आपको बता दे की इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, सेलेक्टेबल राइड मोड्स और हिल होल्ड फंक्शन, एलईडी हेडलाइट, 5.0-इंच टीएफटी डैश, बैकलिट स्विच, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस नई मल्टीस्ट्राडा वी2 रेंज मल्टीस्ट्राडा बीएस6 वाला 937सीसी टेस्टास्ट्रेट्टा, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। डुकाटी ने मोटरसाइकिल के वजन को पांच किलोग्राम कम करने में भी कामयाबी हासिल की है। भारत में इस मौटरसाइकिल की टक्कर Triumph Tiger 900 रेंज और BMW F 900 XR से होगी।

Exit mobile version