Site icon APANABIHAR

Bank Holidays In May 2022 : मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की ल‍िस्‍ट, चेक करें लिस्ट

apanabihar.com3 8

अभी अप्रैल का महीना चल रहा है बस कुछ दिनों बाद ही अप्रैल का महीना आ जायगा. ऐसे अगर आप बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक में कितने दिन अवकाश रहने वाले हैं.

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर ही है. RBI की लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले प्लान करके निपटा लें.

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

राज्यों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट होती है तय : जानकारों की माने तो बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है. RBI की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी. ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें. तो चलिए हम आपको राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई-रविवार
9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई- चौथा शनिवार
29 मई- रविवार

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

Exit mobile version