Site icon APANABIHAR

40 हजार से सस्ते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देते हैं 80 किमी की रेंज

apanabihar.com 65

देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से त्रस्त होकर अगर आपने भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने का मन बना लिया है, लेकिन इसकी कीमत आड़े आ रही है, तो हम आपको बता रहे हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में-

Ujaas eZy price & specs : आपको बता दे की उजास ईजेडवाई भी सस्‍ते ई-स्‍कूटर्स में गिना जाता है. इसकी कीमत 32000 रुपये से शुरू होती है. इसमें स्कूटर 48V और 26 Ah की बैटरी लगी है और इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है. इसे चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर तक सफर तय कर सकता है.

Ampere V48 price & specs : बताया जा रहा है की एम्पीयर वी48 भी एक किफायती ई-स्कूटर है. 37800 रुपये कीमत वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 250 वॉट की मोटर (बीएलडीसी मोटर) के साथ आता है. फुल चार्ज होने के बाद यह स्‍कूटर 50 किलोमीटर तक चल सकता है.

Evolet Pony EZ price & specs : जानकारों की माने तो इवोलेट पॉनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर EZ की कीमत 39,500 रुपये है. यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इवोलेट पॉनी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं. इसमें 250 वॉट की मोटर लगी है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Exit mobile version