Site icon APANABIHAR

LIC की इस पॉलिसी में मात्र 28 रुपये के छोटे निवेश में पाएं 2 लाख का फायदा, जाने पूरा प्रोसेस

apanabihar.com1 16

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसे खास तौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया गया है. खास बात यह है की यह पॉलिसी निवेशक को सुरक्षा और सेविंग दोनों को देने में मदद करती है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना (LIC Micro Bachat Policy).

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

पॉलिसी खरीदने के लिए चुकाने होंगे 28 रुपये : आपको बता दे की अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में 15 साल के लिए एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना खरीदता है तो उसे हर साल करीब 10,080 रुपये जमा करने होंगे. बताते चले की यह हर महीने 840 रुपये प्रीमियम के तौर पर बनेगा. वहीं डेली का यह करीब 28 रुपये महीना बनेगा. इसके साथ ही बता दें कि अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो खरीदने के 15 दिनों के अंदर इसे वापस भी कर सकते हैं.

Also read: छपरा, पटना के साथ बिहार के कई रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें
Exit mobile version