Site icon APANABIHAR

इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, हर महीने 1500 रुपये निवेश पर मिलेंगे 35 लाख रुपये

apanabihar.com4 10

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। भारतीय डाक (Indian Post) की ग्राम सुरक्षा योजना ऐसा ही निवेश विकल्प है जिसमें कम जोखिम में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है.

आपको बता दे की 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस बीमा योजना को ले सकता है. इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है जबकि अधिकतम 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. बताया जा रहा है की इस योजना का प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर भर सकते हैं. ग्राहकों को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट भी दी जाती है. पॉलिसी अवधि के दौरान चूक की स्थिति में ग्राहक लंबित प्रीमियम का भुगतान कर पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकता है.

इस योजना के ये हैं फायदे : खास बात यह है की अगर कोई 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा पॉलिसी खरीदता है तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1,515 रुपये, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये होगा. पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा.

यहां मिलेगी पूरी जानकारी : जानकारों की माने तो पॉलिसीधारक के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी भी अपडेट के लिए  निकटतम पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए ग्राहक टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Exit mobile version