Site icon APANABIHAR

IAS Interview सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?

apanabihar.com 70

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : पॉम आयल दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होता है
जवाब : इंडोनेशिया

सवाल : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
जवाब : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य “शंकराचार्य” थे

सवाल- वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब- चूहा, कंगारू

सवाल- . भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश

सवाल: सड़क पर पीली पट्टी का क्या मतलब होता है?
जवाब: नेशनल हाईवे

सवाल : कौन सा ऐसा फल है जिसमे छिलका और बीज दोनों नहीं होते हैं?
जवाब : अंगूर

सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहाँ सिर्फ 40 मिनट की ही रात होती है?

जवाब : नार्वे में हेमरफेस्ट शहर में 12 बजकर 43 मिनट पर रात होती है और 40 मिनट बाद सूरज वापस निकल जाता है।

Exit mobile version