Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है ?

apanabihar.com 61

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : कौन सी चीज समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?
जवाब : नमक

सवाल : वो क्या है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है ?
जवाब : लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।

सवाल : 1 केले को बिना काटे-तोड़े 3 लोगों में कैसे बांटोगे?
जवाब : बनाना शेक बनाकर, एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा।

सवाल : यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो तो आज कौन सा दिन है?
जवाब : शुक्रवार

सवाल : एक ट्रक ड्राईवर रोड पर गलत साइड से चल रहा था फिर भी पुलिस ने उसे नहीं रोका आखिर क्यों ?
जवाब : क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

सवाल : पैसे दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?
जवाब : पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?
जवाब : भालू

सवाल : वो क्या है जिसके सिर (Head) है पूंछ (Tail) है लेकिन शरीर नहीं है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin

सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

जवाब :  “पसीना” क्योंकि धूप में कभी पसीना नहीं सूखता है।

Exit mobile version