Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जो गर्म करने मात्र से जम जाती है ?

apanabihar.com 34

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

1.सवाल – फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वहां भरा होता है |

जवाब – फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है

2.सवाल – ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है |

जवाब – नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है | इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं

3.सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है

जवाब – पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है |

4.सवाल – बर्फ बहुत कठोर होने के बावजूद पानी में क्यों तैरता है?

जवाब – बर्फ का पानी में तैरने का कारण उसका घनत्व है

5.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं

जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है

6.सवाल –मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब –आइब्रो यानि भौंहे।

7.सवाल – दुनिया का पहला बैड बैंक (Bad Bank) कौन सा है?

जवाब – मेलॉन बैंक (Mellon Bank)

8– सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?

जवाब-  अंडा

Exit mobile version